Home न्यूज डीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले...

डीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले कुल 35 आवेदन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 35 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के द्वारा सुनवाई की गई। प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण, मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा।

भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश एडीएम द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता के साथ वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा अमरेश कुमार, स्थापना उप समाहर्ता प्रेमलता,वरीय उप समाहर्ता यशवंत कुमार ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

Previous articleजन्मजात दोष और विकृतियों पर चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, दिए गये ये निर्देश
Next articleक्राइम कंट्रोल व बेहतर पुलिसिंग को एसपी करेंगे पूर्वी चंपारण के सभी थानों का निरीक्षण, तुरकौलिया थाने पहुंचे