मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मिडिया पर भारतीय संविधान को गाली देने वाले व्यक्ति का पोस्ट वायरल हुआ। उक्त वायरल पोस्ट की छानबीन की गई तो वायरल पोस्ट शिवम कुमार के आकाउंट से हुआ है जो कि जिले के कोटवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
उक्त सूचना के सत्यापन के आलोक मे कोटवा थानाध्यक्ष द्वारा कोटवा थाना कांड सं0-104/25, दि०-19.03.25, धारा-152 बी०एन०एस० एवं 67/67 (डी) आइ०टी० एक्ट दर्ज कर शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किये गय अभियुक्त की पहचान शिवम् कुमार सा०-हेमन छपरा के रूप में हुई है।