मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की अलग-अलग पंचायत से छापेमारी कर पुलिस ने कई कारोबारियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है, छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, एसआई अनिल सिंह, एएसआई पारस कुमार चौकिदार रामबाबू यादव, पुलिस बल के साथ शामिल है, कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है, पकड़े गए कारोबारी में छोटा बाबू कुमार उम्र 22 छपवा फुलवरिया पंचायत को हरसिद्धि रामेश्वर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है, 12.9 लीटर नेपाली कस्तूरी व 1.620 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
वही रमेश साहनी उम्र 36 वर्ष पिता नागेश्वर साहनी उज्जैन लोहियार के मगनुआ टोला से 40 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा है। कनंछेदवा वार्ड संख्या 01 से एसआई उगम पासवान ने 40 लिटर देशी शराब के साथ पकड़ा है उक्त बात को बताते हुए थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब कारोबारी पर छापेमारी जारी है पकड़े गए लोगों कि जांच पड़ताल करके जेल भेज दिया जाएगा।