मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मौसम की प्रतिकूल स्थिति में भी पूर्वी चंपारण जिला में मतदाता जागरूकता अभियान जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं विकास मित्रों के माध्यम से जोर शोर से चलाई जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरूक बनाया जा रहा है ताकि वे 11 नवंबर को पूर्वी चंपारण जिला में होने वाले मतदान के दिन अपने घरों से निकले अपने मतदान केंद्र पर जाएं एवं अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज जिला भर में रैलियां निकाली गई, स्वयं मतदान करने एवं दूसरे मतदाता को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए की शपथ ली गई एवं डोर टू डोर अभियान चला कर लोगों को आगामी 11 नवंबर की तिथि याद दिलाई गई।














































