Home न्यूज पूर्वी चंपारण में भव्य रूप से मना 77वां गणतंत्र दिवस समारोह, प्रभारी...

पूर्वी चंपारण में भव्य रूप से मना 77वां गणतंत्र दिवस समारोह, प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया झंडोत्तोलन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे पूर्वी चम्पारण जिले में हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहाँ प्रभारी मंत्री पूर्वी चम्पारण विजय कुमार चौधरी ने परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, उप विकास आयुक्त, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह के उपरांत समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी द्वारा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही जिले के सभी कार्यालयों, विभागों एवं महादलित बस्तियों में भी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे पूरे जिले में राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा।
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में चम्पारण जिले के ऐतिहासिक योगदान एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को साझा करते हुए आमजन से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इनमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि कार्यालय, स्वास्थ्य समिति, पंचायती राज कार्यालय, नगर निगम, जीविका, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई प्रमुख रहे। उत्कृष्ट झांकी प्रतियोगिता में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह गांधी मैदान में निकाली गई झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं आईसीडीएस को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

Previous articleबेतिया में भव्य रूप से मना 77वां गणतंत्र दिवस समारोह, प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने किया झंडोत्तोलन