मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट मठिया गांव में बुधवार की शाम ट्रक को कब्जे से मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में तीन से आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी, हालांकि पुलिस प्रशासन ने हवाई फायरिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस मामले में जख्मी दारोगा मुमताज अंसारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 30 नामजद व 20-30 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मधुबनीघाट मठिया में कुछ लोगों ने ट्रक सहित चालक को बंधक बना लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधुबनीघाट निवासी सब्जी के थोक व्यवसायी दिलीप कुमार मिश्रा ने छत्तीसगढ़ से लगभग 2.80 लाख रुपये की सब्जी मंगवाई थी। यह सब्जी ट्रक संख्या ठत्06ळम्-3538 से 18 जनवरी को रवाना हुई थी और 19 जनवरी को मधुबनीघाट पहुंचनी थी, लेकिन ट्रक 20 जनवरी की रात करीब 11 बजे गांव पहुंचा। विलंब के कारण सब्जी खराब हो गई, जिससे व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ। नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर दिलीप मिश्रा और उनके सहयोगियों ने ट्रक चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया और कहा कि जब तक ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक नुकसान की भरपाई नहीं करते, तब तक ट्रक और चालक को नहीं छोड़ा जाएगा। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक को मुक्त कर थाना ले गई। बाद में बातचीत के जरिए मामला सुलझाने के प्रयास में पुलिस टीम दोबारा ट्रक लाने मधुबनीघाट पहुंची, इसी दौरान ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शिव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं सब्जी खराब होने के मामले में व्यवसायी दिलीप प्रसाद मिश्रा ने ट्रक चालक, ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।
सूचना पर दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बताया कि यह गैरकानूनी कृत्य है तथा हुए नुकसान की भरपाई न्यायालय के माध्यम से की जा सकती है।




























































