मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ला में साइबर अपराधियों ने एक चौंकाने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पिता और पुत्र के बैंक खातों से यूपीआई के माध्यम से 56 हजार 856 रुपये की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित मुक्तिनारायण सिंह ने इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से 26 हजार 889 रुपये, जबकि उनके पिता के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से 29 हजार 967 रुपये साइबर बदमाशों ने निकाल लिए। हैरानी की बात यह है कि न तो उन्होंने किसी अंजान लिंक पर क्लिक किया और न ही उनके पास किसी प्रकार का संदिग्ध कॉल आया। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

























































