Home न्यूज पूर्वी चंपारण डाकघर प्रमंडल ने बीमा क्षेत्र में मचाई धूम, नेशनल लेवल...

पूर्वी चंपारण डाकघर प्रमंडल ने बीमा क्षेत्र में मचाई धूम, नेशनल लेवल पर पाया प्रथम स्थान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण डाकघर अंतर्गत चंपारण प्रमंडल, मोतिहारी ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा विशेष ड्राइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। इन ड्राइव्स के माध्यम से चंपारण प्रमंडल ने तीन अलग-अलग अवसरों पर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूर्वी चंपारण को गौरवान्वित किया है।

डाक अधीक्षक, चंपारण प्रमंडल, मोतिहारी आशुतोष आदित्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दिनांक 18 जून 2025 को आयोजित PLI/RPLI ड्राइव में ₹2.54 करोड़ का प्रीमियम अर्जित कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसके उपरांत दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित ड्राइव में ₹1.20 करोड़ का प्रीमियम संग्रह कर पुनः राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया गया। इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी 2026 को आयोजित विशेष ड्राइव में ₹4.13 करोड़ का रिकॉर्ड प्रीमियम अर्जित कर चंपारण प्रमंडल ने एक बार फिर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पूर्वी चंपारण जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाकघरों के माध्यम से नागरिकों को उनके घर के निकट ही विभिन्न सरकारी एवं वित्तीय सेवाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे विशेषकर ग्रामीण एवं वंचित वर्गों को सुविधा हो रही है। डाकघर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विशेष योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा डाक विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सेवाओं की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग डाकघर की आधुनिक सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।

Previous articleब्रेकिंग न्यूज: लापरवाही को लेकर एसपी ने चिरैया के आईओ को किया निलंबित, जनता दरबार में सामने आये कई मामले
Next articleमंत्री संजय कुमार ने किया गन्ना किसान संगोष्ठी का शुभारंभ, किसानों को कही यह बात, मौजूद रहे विधायक राजू तिवारी व बबलू गुप्ता