मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल में गिरफ्तार साइबर ठग महेंद्र कुमार और राजा कुमार सोनी ने पूछताछ में अपने गिरोह के मास्टरमाइंड प्रवीण कुमार का नाम उजागर किया है। दोनों के अनुसार प्रवीण नेपाल में बैठकर साइबर ठगी के नेटवर्क को ऑपरेट करता है। उसने रक्सौल के कौड़िहार चौक के पास और नेपाल के वीरगंज में भाड़े पर ठिकाना ले रखा था, जहां से वह गिरोह को संचालित करता था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रवीण के रक्सौल स्थित किराए के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला। साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क किया जा रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने नेपाल हिंसा के दौरान प्रवीण एक मामले में नेपाल की जेल में बंद था, लेकिन घटनाओं के दौरान वह जेल से भाग निकला और अभी तक नेपाल पुलिस की पकड़ से दूर है। वह नेपाल पुलिस का भी भगोड़ा बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि साइबर थाना पुलिस ने रविवार रात रक्सौल के बड़ा परेउआ में छापेमारी कर दोनों साइबर ठग महेंद्र और राजा को गिरफ्तार किया था। दोनों ने खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर उत्तर प्रदेश के बलिया (बांसडीह) के व्यवसायी आशुतोष कुमार तिवारी से संपर्क किया और उसके भाई को जघन्य अपराध में पकड़े जाने की झूठी कहानी कहकर एक लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने ठगी के लिए अपना अकाउंट नंबर भी भेज दिया था।
व्यवसायी द्वारा साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू हुई और पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मास्टरमाइंड प्रवीण की तलाश में जुटी है।





















































