मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में शादी समारोह से लौट रहे रामगढ़वा के दैनिक भास्कर के पत्रकार व शिक्षक रेयाज आलम लड्डू की सड़क दुर्घटना में रा़ित्र मौत हो गयी। रक्सौल के त्रिलोकीनाथ मंदिर के समीप गाड़ी नहर में गिर गयी। जिसमे पांच लोग घायल भी हो गये। सभी लोग बारात से लौट रहे थे। बता दें कि बुधवार को रात्रि दस बजे शादी समारोह आदापुर से वापसी के दौरान रक्सौल नगर परिषद त्रिलोकी नाथ मंदिर के पास रेलिंग को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर केनाल नहर में गिर गई, गाड़ी में पांच लोग सवार थे! हादसा इतना भयावाह था स्थानीय युवकों के साहस के बावजूद जब तक निकल गया तब तक रियाज आलम की सांसे धीमी पड़ गई थी, बता दे कि रेयाज आलम उर्फ लड्डू शिक्षक और पत्रकार थे। शव को मोतिहारी पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शाम में जनाजा के साथ माटी दी गई, जिसमें पूर्व विधायक शशि सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, भूषण सिंह, धीरज सिंह, जेपी यादव, मुखिया धीरज गुप्ता, मोती राजा, पत्रकार सुबोध पांडे, विजय यादव, प्रत्यूष सिंह, राजन गुप्ता थे। वहीं गाड़ी में सवार घायल कुणाल गुप्ता, राजकुमार सिंह, ललन प्रसाद का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।























































