मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में 06 नवंबर 2025 की रात हुई बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस कांड से जुड़े दो प्रमुख आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और 5,000 नेपाली मुद्रा बरामद की गई है।
घटना 06 नवंबर की रात करीब 8ः10 बजे की है, जब रेलवे ढाला के पश्चिम स्थित एक किराना दुकान पर तीन-चार अपराधियों ने धावा बोला था। हथियार के बल पर अपराधियों ने दुकान से 3,25,000 नेपाली रुपये व 90,000 भारतीय रुपये नकद लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी।
गिरफ्तारी ऐसे हुई
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध अपराधी अपाची मोटरसाइकल से हथियार के साथ कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कमोद कुमार (पिता-किशोर राय, निवासी कुंडवा चैनपुर) को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान कमोद कुमार ने अपने साथी का नाम बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कांड में संलिप्त दूसरे आरोपी विकास कुमार (पिता-सतेन्द्र सिंह, निवासी कुंडवा चैनपुर) को भी दबोच लिया।
बरामदगी
एक लोडेड देसी पिस्टल
5,000 नेपाली कैश
पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने लूट में सक्रिय भूमिका निभाई थी और फरार अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
उदय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना
पु०नि० धनंजय कुमार निर्दाेष, अंचल पुलिस निरीक्षक, ढाका
पु०अ०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, कुंडवा चौनपुर
पु०अ०नि० अवधेश पांडे, कुंडवा चौनपुर थाना
जिला आसूचना इकाई टीम, मोतिहारी
सशस्त्र बल, कुंडवा चौनपुर थाना
पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मो

























































