मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जितना थाना क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। झाझरा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से ₹3.25 लाख नकद बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई झरोखा थाना क्षेत्र में की गई, जहां वाहन जांच के क्रम में एसआई प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने एक व्यक्ति से उक्त राशि जब्त की। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राघव राय, पिता स्वर्गीय शिवचंद्र राय, ग्राम मलाही, पोस्ट ज़ुआफ़र, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली, तो बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पूछताछ में राघव राय उक्त धनराशि के स्रोत का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण इस प्रकार की नकदी बरामदगी को लेकर प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने बरामद राशि को जब्त कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है, साथ ही इस मामले की सूचना निर्वाचन आयोग को भी दे दी गई है।
झरोखा थाना के एसआई प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि “चुनाव के दौरान धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए सघन वाहन जांच की जा रही है। बरामद रुपये के संबंध में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है।”
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध धनराशि या प्रलोभन संबंधी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या चुनाव नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ।

















































