मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी निगरानी टीमें सक्रिय मोड में काम शुरू कर चुकी हैं। जिले में गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा अन्य निरीक्षण दलों को संबंधित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। ये टीमें लगातार सघन जांच अभियान चला रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकदी, शराब या चुनावी सामग्री की अनधिकृत आवाजाही को रोका जा सके। इसके साथ ही, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों का भी जिले में आगमन हो चुका है। उन्हें संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या दबावपूर्ण माहौल को पूरी तरह खत्म किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निरंतर निगरानी में लगे हैं।
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी चेकिंग पॉइंट्स पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें।























































