मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्द्रहिया स्थित निर्मल ढाबा के पास से एक कंटेनर ट्रक (रजि० नं० एच आर 38 भी 2452) को पीछा कर पकड़ते हुए तस्करी का 411.650 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मोतिहारी सदर डीएसपी के निर्देश पर त्वरित एक टीम का गठन किया गया। पुलिस जब निर्मल ढाबा के पास पहुँची तो ट्रक चालक ट्रक लेकर ग्राम रूलही रोड की ओर भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस ने चितही घाट पुल के पास उसे धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान
1. मनोज कुमार राय, उम्र 48 वर्ष, पिता स्व. कालेश्वर राय एवं 2. भोला पासवान, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. रामराक्षी पासवान (दोनों विशुनपुर देवपुरा, थाना नावकोठि, जिला बेगूसराय) के निवासी है.इनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान एक कंटेनर ट्रक से
कुल 26 पॉकेट, कुल वजन 411.650 किलोग्राम गांजा तथा दो मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 जितेश पाण्डेय,पु.अ.नि. सह थानाध्यक्ष अंबेश कुमार (मुफ्फसिल थाना), पु.अ.नि. सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार (पिपराकोठी थाना), पु.अ.नि. मो. शाहरूख ,पु.अ.नि. मुमताज अंसारी एवं पु.अ.नि. माला कुमारी (मुफ्फसिल थाना) शामिल रहे।


























































