Home न्यूज अगर कोई फोन कर खुद को पुलिस वाला बता धमकाएं तो घबराएं...

अगर कोई फोन कर खुद को पुलिस वाला बता धमकाएं तो घबराएं मत, साइबर अपराध से बचने के लिए निकला जागरूकता मार्च

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए मोतिहारी पुलिस ने रविवार को एक अनूठी पहल की। साइबर थाना की ओर से पुलिस लाइन से गांधी चौक तक जागरूकता मार्च निकाला गया। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

मार्च के दौरान साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने लोगों को बताया कि आज साइबर अपराधी नित नये तकनीकी हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।

उन्होंने लोगों को कई महत्वपूर्ण बातें बताईंः

बिना जांच-पड़ताल के किसी भी ऐप को डाउनलोड न करें।
लोन केवल प्रमाणित बैंकों या संस्थानों से ही लें।
अगर कोई खुद को सीबीआई, ईडी या पुलिस अधिकारी बताकर वीडियो कॉल करे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे तो घबराएँ नहीं, तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट करें और इसकी सूचना साइबर थाना को दें।
अज्ञात लिंक, फर्जी ऑफर, मुफ्त इनाम या लालच वाले मैसेज पर क्लिक न करें।
अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, पिन और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।
संदिग्ध कॉल, वीडियो कॉल या ईमेल का जवाब देने से बचें।
डीएसपी श्री पराशर ने कहा कि साइबर सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की सजगता पर भी निर्भर करती है। उन्होंने हाल ही में मोतिहारी में पकड़े गये साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की।

साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता है तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें या फिर www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

 

Previous articleमोतिहारी में बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे एनडीए नेता, महिला शक्ति ने भी दिखाया दम
Next articleएक ही इंजन-चेचिस नम्बर वाली दो बाइक, फर्जी ऑनर गिरफ्तार