Home न्यूज अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ अरेराज ने की बैठक,...

अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ अरेराज ने की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजमात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर्व का आयोजन दिनांक 03 सितम्बर से 06 सितम्बर 2025 तक होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पकड़ीदयाल अनुमंडल के बेलवा घाट (ललबेकिया नदी) से पवित्र जल लेकर अरेराज में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा
• पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती मंदिर परिसर, मुख्य मार्गों तथा संवेदनशील स्थानों पर की गई है।
• बैरिकेडिंग, एकतरफा प्रवेश एवं निकास मार्ग, सीसीटीवी कैमरे तथा नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किए गए हैं।
• नदी किनारे श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु रस्सी/फेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी।
• भीड़ को नियंत्रित करने एवं मार्गदर्शन हेतु स्वयंसेवकों एवं एनसीसी/स्काउट्स की सहायता ली जाएगी।
यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
• नगर क्षेत्र में यातायात डायवर्जन योजना लागू रहेगी।
• अरेराज नगर के बाहर निर्धारित स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि जाम की स्थिति न बने।
• भारी वाहनों का प्रवेश पर्व अवधि में प्रतिबंधित रहेगा।
• एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड वाहन संवेदनशील बिंदुओं पर मुस्तैद रहेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधाएँ
• पेयजल: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) द्वारा मंदिर परिसर व मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पेयजल स्टॉल एवं टैंकर लगाए जाएंगे। सभी पड़ाव स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
• शौचालय: नगर पंचायत द्वारा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है तथा नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
• स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी शिविर, चिकित्सक दल, प्राथमिक उपचार किट व एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी।
• आवास/विश्राम स्थल: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नगर पंचायत द्वारा अस्थायी विश्राम स्थल/शेड बनाए जा रहे हैं।
• प्रकाश व्यवस्था: विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक जेनरेटर व्यवस्था करने के साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था पर्व के दौरान रखने का प्रबंध किया गया है।
विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देश
• पुलिस विभाग: विधि-व्यवस्था बनाए रखना, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन एवं संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती।
• नगर पंचायत: सफाई व्यवस्था, कचरा उठाव, शौचालय, विश्राम स्थल, पेयजल टैंकर एवं प्रकाश व्यवस्था।
• स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य शिविर, चिकित्सक दल, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार।
• लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED): चापाकल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था।
• विद्युत विभाग: निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बैकअप व्यवस्था।
• अग्निशमन दल: संवेदनशील बिंदुओं पर तैनाती एवं आपातकालीन तैयारी।
श्रद्धालुओं से अपील
अनुमंडल प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे शांति एवं अनुशासन बनाए रखें, प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्ग एवं निर्देशों का पालन करें, और किसी भी असुविधा की स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक पदाधिकारी/नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

Previous articleमोतीझील तट को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए 14.99 करोड़ की राशि की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
Next articleराजस्व महाअभियान को सफल बनाने को एसडीओ ने दिये ये निर्देश