मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने बिना मानक प्रक्रिया के चल रहे एक हॉस्पिटल की संचालिका को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ढाका थाना कांड सं0-362/25 वादी अमरेन कुमार, पे० महेन्द्र सिंह, सा०-पिपरा वाजिद, थाना-ढाका, जिला-पूर्वी चम्पारण के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त डॉ तारिख जफर के विरूद्ध वादी की पत्नी उषा देवी का डिलेवरी के समय ऑपरेशन करने के दौरान पेट में तौलिया छोड़कर स्टीच कर देने, ईलाज में लापरवाही बरतने तथा वादी द्वारा चिकित्सक से शिकायत करने का चिकित्सक द्वारा वादी के साथ दबंगई और रंगदारी जैसी भाषा का प्रयोग करने के आरोप प्रतिवेदित है।
पीडिता का ईलाज मुम्बई के सरकारी अस्पताल में हुआ है मुम्बई के चिकित्सक द्वारा डिस्चार्ज स्लिप में डायगनोसिस गौसीपीबोमा, जिसक मतलब सर्जरी के बाद शरीर में बचा हुआ सर्जिकल स्पंज या धुन्ध पाया गया जिसे सर्जरी कर निकाल दिया गया स्पंज के कारण पीड़िता का आंत सड़ गया है जिसे काट कर हटा दिया गया है वर्तमान में पीडिता मरनासन्न स्थिति में ईलाजरत है।
इस मामले में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा एक त्रिस्तरीय दल का गठन किया गया, गठित त्रिस्तरीय दल द्वारा निडी हॉस्पिटल, पकड़ीदयाल रोड, आजाद चौक ढाका का भौतिक निरीक्षण कर पाया गया संस्थान (निडो हॉस्पिटल) महिलाओं का ईलाज एवं शल्य क्रिया की जाती है जबकि इनके पास महिला चिकित्सक एम०एस०गाईनी नही है (निडो हॉस्पिटल) में कोई एनेस्थेसिया सेवा देने हेतु कार्यरत नही है किसी भी प्रकार के महिला के सी० सेक्शन एवं प्रसव के समय एक शिशु रोग विशेषज्ञ का होना आवश्यक है, मगर (निडो हॉस्पिटल) में कोई भी शिशु रोग विशेषज्ञ कार्यरत नहीं है जिस वक्त उषा देवी को भर्ती किया गया एवं बाद में शल्य चिकित्सक की गई उस वक्त इनके पास नैदानिक स्थापना का निबंध भी नही था। ऐसा प्रतीत होता है। कि शल्य क्रिया के दौरान लापरवाही बरती गई है। एसपी ने बताया कि कांड के प्राथमिक अभियुक्त -तारिक जफर जमानत पर मुक्त एवं बुसरा जफर को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
निडो अस्पताल मानक के अनुसार नहीं होने एवं मरीज के ईलाज में लापरवाही बरतने के आरोप की पुष्टी होने के उपरांत मुख्य चिकित्सीय पदाधिकारी के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) द्वारा उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, ढाका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ढाका और थानाध्यक्ष ढाका की मौजूदगी में नीडो हॉस्पिटल, आजाद चौक ढाका को विधिवत सील किया गया।