Home न्यूज रक्सौल में एसएसबी ने चार मानव तस्करों को एक लड़की के साथ...

रक्सौल में एसएसबी ने चार मानव तस्करों को एक लड़की के साथ किया गिरफ्तार, शादी का झांसा दे नेपाल ले गया था शाहिद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल रक्सौल के भारत-नेपाल मैत्री पुल के पास एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने 4 मानव तस्करों को एक लड़की के साथ गिरफ्तार किया है. ये लोग लड़की को शादी का झांसा देकर नेपाल ले गए थे और वहां 8 दिनों तक किराए के मकान में रखा. नेपाल से लौटने के दौरान सभी आरोपियों को लड़की के साथ पकड़ लिया गया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मानव तस्करों की पहचान मोहम्मद शाहिद अंसारी, साहिल अंसारी, गोलू अंसारी और सुभान अंसारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये चारों सीतामढ़ी जिले की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ नेपाल ले गए थे.
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी शाहिद अंसारी ने लड़की से शादी करने का झांसा दिया. उसने लड़की को लगातार गुमराह किया और नेपाल ले जाकर किराए के मकान में कई दिनों तक अपने साथ रखा. आरोप है कि आठ दिनों तक लड़की को झूठे सपने दिखाकर वहीं कैद रखा गया. नेपाल से भारत लौटने के क्रम में जब सभी आरोपी लड़की के साथ रक्सौल स्थित भारत-नेपाल मैत्री पुल से गुजर रहे थे, तभी एसएसबी के जवानों को शक हुआ. चेकिंग के दौरान जब पूछताछ की गई तो मामला खुल गया. इसके बाद जवानों ने चारों आरोपियों और लड़की को तुरंत हिरासत में ले लिया. पूछताछ में सामने आया कि लड़की बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

Previous articleराजस्व महा अभियान अंतर्गत केसरिया अंचल के पूर्वी सुंदरापुर एवं ढेकहा पंचायत का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण
Next articleमोतिहारी का कुख्यात भू-माफिया सुधीर श्रीवास्तव गिरफ्तार, अब होगी अवैध संपत्ति की जांच, 15 हजार का था इनाम