Home न्यूज पैसों के लालच में दोस्त ने कारोबारी का किया अपहरण, पुलिस के...

पैसों के लालच में दोस्त ने कारोबारी का किया अपहरण, पुलिस के डर से हत्या कर शव को फेंका, दोस्त समेत तीन गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में एक व्यापारी का दो लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। एक शख्स ने 2 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपने व्यापारी दोस्त का अपहरण कर लिया। व्यवसायी के परिजन ने पुलिस से शिकायत की तो अपहर्ताओं ने उसे मारकर फेंक दिया। मृतक गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार पूर्वी चंपारण जिले के चकिया का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, किडनैपर्स ने पहले उसे गोली मारी और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतक को मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में फेंक दिया। वहीं, घटना के संबंध में चकिया पुलिस ने फिरौती के लिए आए कॉल के आधार पर व्यापारी के दोस्त शुभम समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी नीरज कुमार मूल रूप से कल्याणपुर थाना के परसौनी गांव का रहने वाले थे। पुलिस का कहना कि आरोपी शुभम एक हिस्ट्रीशीटर है। उसका नीरज के गांव में ननीहाल है, जिस कारण दोनों में दोस्ती थी। नीरज चकिया में होलसेल की दुकान चलाता था। शुभम ने अपने साथी अपराधियों के साथ मिलकर नीरज के अपहरण की साजिश रची और बाद में हत्या कर दिया। वहीं, रविवार सुबह करीब 11 बजे कल्याणपुर जाकर नीरज को देवरिया इलाके में अनाज दिलवाने का झांसा देकर शुभम अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके साथ बाइक पर तीन अन्य अपराधी भी साथ हो गए और नीरज को लेकर देवरिया चले गए। नीरज के ही मोबाइल से अपराधियों ने उसके घर पर कॉल कर दो लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती का कॉल आने के बाद परिजनों ने चकिया थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कॉल के लोकेशन के आधार पर छानबीन की।

नीरज के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने शुभम को बाइक से ले जाते देखा था। शुभम के परिजनों से पूछताछ के दौरान शुभम का सुराग मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने शुभम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान शुभम ने अपहरण और हत्या की सारी कहानी बताई। उसने बताया कि थाने में शिकायत के एक घंटे बाद ही नीरज की हत्या कर दी गई। फिरौती के लिए परिजनों को कॉल आने के बाद पुलिस को सूचना शाम सात बजे दी गई। पुलिस में शिकायत की खबर अपराधियों को मिल गई थी। इसके एक घंटे के बाद अपराधियों ने नीरज को पहले सिर में गोली मारी और उसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

 

 

 

Previous articleबिजली उपभोक्ताओं से CMनीतीश ने किया सीधा संवाद, महात्मा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Next articleमीठा-मीठा, गप-गप, कड़वा-कड़वा, थू-थूः ‘वोट चोरी’ का नैरेटिव! जनादेश का अपमान या सियासी नौटंकी?