मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के बनियापट्टी मोहल्ला निवासी भाजपा नेता सह लाइट डेकोरेटर राजन कुमार हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों ने पुलिस की बढती दबिश के कारण सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आत्म समर्पण करने वालों में तेलियापट्टी का अमन कुमार उर्फ राजा, अनमोल साहू व हेनरी बाजार का विशाल जायसवाल शामिल है. कहा कि तीनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. बताया कि इससे पहले मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी तेलियापट्टी के राजा सिंह, सागर कुमार, विश्वाल जायसवाल, व छतौनी के चंदन कुमार ने कोर्ट में आत्म समर्पण किया था.वहीं एक आरोपी यश कुमार को बरियारपुर चीनी मिल रोड से गिरफ्तार किया गया था.
एसपी ने कहा कि राजन हत्याकांड में अबतक आठ आरोपी सलाखों के अंदर है. एक आरोपी रवि कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसके घर इश्तेहार चिपकाया गया है. बहुत जल्द कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि बताते चले कि महावीरी झंडा जुलूस के दिन रात में करीब ग्यारह बजे बनियापट्टी के राजन के सीने में चाकू घोंप मौत के घाट उतार दिया गया था.
घटना तेलियापट्टी व बनियापट्टी से निकली अखाड़ा जुलूस के बीच विवाद को लेकर हुआ था. मृतक के पिता ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना से नाराज लोगों ने मुख्य आरोपी राजा के घर पर हमला कर उसकी थार व स्कूटी में आग लगा घर में तोड़फोड़ की थी. मीना बाजार गांधी चौक पर शव के साथ आगजनी, सड़क जाम के साथ प्रदर्शन भी किया था. चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने सभी नौ नामजद आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया था. घर की कुर्की होने की डर से आठ आरोपियों ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है.