Home न्यूज मनरेगा सामग्री अधिप्राप्ति के लिए 31 जुलाई को खुलेगी निविदा, बैठक में...

मनरेगा सामग्री अधिप्राप्ति के लिए 31 जुलाई को खुलेगी निविदा, बैठक में ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा सामग्री अधिप्राप्ति के लिए सोमवार को निविदाताओं के समक्ष निविदा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निविदा कमिटी एवं निविदातोओं के समक्ष निविदाताओं द्वारा डाले गये निविदा लिस्टिंग की गई। वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए कुल-204, निविदा प्राप्त हुए हैैं। प्राप्त निविदा की लिस्टिंग करने के पश्चात् निविदा कमिटी एवं उपस्थित निविदाताओं की सहमति के आधार पर 31 जुलाई को पूर्वाहन 10रू00 बजे से निविदा (तकनीकी एवं वित्तीय) खोलने का समय निर्धारित किया गया है।
निविदा कमिटी के सभी सदस्य एवं सभी निविदादाताओं को निर्देश दिया गया कि वे अनिवार्य रूप से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, मोतिहारी में उपस्थित रहेंगे, ताकि निविदा को ससमय खोला जा सकें।

Previous articleसिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक, दिए गये ये निर्देश, 30 जुलाई व 3 अगस्त को होगा आयोजन
Next articleबैठक में मोतिहारी डीएओ का दावा- नहीं है यूरिया की कमी, उर्वरक के साथ किसी अन्य प्रोडक्ट को टैग करने पर होगी कार्रवाई