Home न्यूज राजद चिकित्सा प्रभाग की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा, विधायक...

राजद चिकित्सा प्रभाग की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा, विधायक ने किया यह दावा

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के एक हार्ट हॉस्पिटल मे राजद टीम द्वारा सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विधायक डॉ. शमीम अहमद नरकटिया मुख्य  अतिथि थे।
कार्यक्रम मोतिहारी राजद टीम द्वारा आयोजित किया गया  जो सभी के लिए खुला मंच था। कार्यक्रम का संचालन माहेरुख़ हसन ने किया और उद्घाटन भाषण सैयद मुहम्मद हसन नदवी ने  किया
मुख्य वक्ता के रूप मे सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद, विधायक, नरकटिया ने कहा कि चंद माह के बाद हमारी सरकार बनेगी और विकास की दरिया बहेगी। अभी जो विहार मे हिंसा का दौर है वह रूकेगा। तेजस्वी यादव के साथ विहार के युवा जी जान से जुडे हुए है। सभी जाति,धर्म और वर्ग  का वोट हमे मिलेगा। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य शशि कला ने अपने संबोधन मे कहा कि राजद अति संवेदनशील दल है तथा गरीब उपेक्षित एवं पीड़ितो के लिए हर समय खड़ा रहता है । हमारे नेता लालू प्रसाद यादव जी ने दलित उपेक्षित वर्ग के लिए मसीहा बनकर आए और उन्होंने उन्हें आवाज दी ,उन्हें खड़ा होना सिखाया तथा उनके अंदर के सोये हुये स्वाभिमान  को जगाया। आज उन्हीं के बदौलत बिहार के गरीब, दलित ,अल्पसंख्यक सीना तानकर खड़े रहते हैं। जिन लोगों को यह भ्रम होगा कि अल्पसंख्यक और दलित राजद के साथ नहीं है वे भ्रम में है । यह वर्ग अभी भी राजद के ही साथ है और रहेगे। यही राजद की पूंजी है और इन्हीं लोगो के बदौलत हम लोग दुबारा बिहार में सत्ता पर काबिज होंगे ।संबोधित करने वालों में भागनारायण यादव,इनामुल हक़ महासचिव, राजद, डॉ. अशोक कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ. मोहित कुमार, प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉ. शाहरुख़ हसन ज़िला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ , रवि कुमार, राजद नेता आदि थे।
उस अवसर पर डॉ. मोहित कुमार ने डॉ. शाहरुख़ हसन (हृदय रोग विशेषज्ञ एवं राजद ज़िला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ को उनकी  चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया।
इसके पश्चात डॉ. शाहरुख़ हसन ने पूर्वी चंपारण के निम्नलिखित प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
1.डॉ. वसीम अहमद खान- प्रखंड अध्यक्ष, मधुबन
2.डॉ. मोतिउर रहमान -प्रखंड अध्यक्ष, ढाका
3.डॉ. मोहम्मद अमानतुल्लाह – प्रखंड अध्यक्ष, नरकटिया
4.डॉ. नवीन कुमार -प्रखंड अध्यक्ष, गोविंदगंज
5.डॉ. अफगान आलम साहब -प्रखंड अध्यक्ष, हरसिद्धि
कार्यक्रम का समापन एकता और संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में एक सशक्त, समावेशी और न्यायपूर्ण बिहार के निर्माण की प्रतिज्ञा ली।
यह समारोह राजद की विचारधारा दृ हिंदू-मुस्लिम एकता, धर्मनिरपेक्षता, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा और समाज के सभी वर्गों के लिए समान चिकित्सा सुविधा दृ का सशक्त प्रदर्शन रहा।
Previous articleकांवर यात्रा व देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी शिक्षक को महंगी, मांगनी पड़ी माफी, हुए सस्पेंड