मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक इराकी नागरिक द्वारा अवैध घुसपैठ का मामला सामने आया है। रक्सौल के भारत-मैत्री पुल के पास सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक विदेशी नागरिक को भारतीय सीमा में बिना वैध दस्तावेजों के प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फौजी हामिद अल बयाती (उम्र 47 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बगदाद के अल-दोरा (इराक) का रहने वाला है। जब एसएसबी द्वारा पूछताछ की गई तो वह कोई वैध पासपोर्ट, वीज़ा या प्रवेश पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। बाद में उसे हरैया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में।