Home न्यूज गांधी स्मारक कमेटी चुनाव प्रकरण ले रहा बड़े आंदोलन का रूप, विरोध...

गांधी स्मारक कमेटी चुनाव प्रकरण ले रहा बड़े आंदोलन का रूप, विरोध में हुई बैठक मे लिए गए कई निर्णय

मोतिहारी। अशोक वर्मा

गांधी संग्रहालय के पूर्व सचिव गांधीवादी बृज किशोर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुए सचिव के पद पर पिछले माह हुये चुनाव कमिटी के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी द्वारा की गई नई कमेटी की घोषणा ने तूल पकड लिया, और यही से बवाल खड़ा हुआ। कई लोग सचिव के पद के दावेदार थे, जिसमें कई गांधीवादी थे तथा स्वतंत्रता सेनानी संग्राम संगठन के लोग भी थे, लेकिन सभी की भावनाओं को दरकिनार करते हुए एक राजनीतिक दल के नेता के समक्ष विवश बने जिला पदाधिकारी ने सचिव के पद पर विनय सिंह अधिवक्ता एवं उपाध्यक्ष के पद पर चंद्रभूषण पांडे एवं प्रकाश अस्थाना के नाम का अनुमोदन कर दिया ।

एक खास दल और विचारधारा के लोगों को कार्य समिति का सदस्य बनाया गया। यही से आंदोलन का जन्म हुआ और जेपी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा के नेतृत्व में आंदोलन का स्वरूप खड़ा हुआ। प्रथम विरोध बैठक में निर्णय हुआ कि जिला पदाधिकारी को विरोध में आवेदन दिया जाए उसके बाद आगे आंदोलन के स्वरूप पर चर्चा होगी ।रविवार के दूसरी बैठक राय हरिशंकर शर्मा सभागार में हुई जिसमें काफी संख्या में लोगों की भागीदारी हुई निर्णय हुआ की 21 जून को गांधी संग्रहालय परिसर में ही एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम होगा तथा संबंधित विभागों में कमेटी को भंग करने के लिए आवेदन दिया जाएगा। नई कमेटी के प्रारूप पर राय सुंदर देव शर्मा ने बताया कि गांधीवादियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए तथा जो लोग गांधी विचारधारा पर चल रहे हैं और लगातार बापू के संदेश को जन जन तक पहुंचा रहे हैं ऐसे लोगों की ही कमेटी बने ताकि जिस उद्देश्य से स्मारक बना है वह उद्देश्य सफल हो सके ।बैठक में उपस्थित रहने वालों में पूर्वी चंपारण जिला स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ,पूर्व प्राचार्य शशि कला, अनवर आलम अमन ,के अलावा अन्य काफी लोग थे । सभी ने एक स्वर से मांग की कि अविलंब इस गैर संवैधानिक कमेटी को भंग किया जाए और संविधान प्रदत्त नई कमिटी बने। बैठक चम्पारण विकास संघर्ष मोर्चा के वैनर तले हुई। बैठक की अध्यक्षता राय सुन्दर देव शर्मा ने की ।

 

Previous articleमोतिहारी में आकर्षक शोभा यात्रा के बीच हुआ एक दिवसीय श्री चित्रगुप्त कथा का भव्य आयोजन
Next articleमोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई, दो की मौत