Home क्राइम मोतिहारी शहर में युवक पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला, प्राथमिकी...

मोतिहारी शहर में युवक पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क ़
मोतिहारी शहर के बेलबनवा मोहल्ला में आनंदधाम मंदिर के पास बदमाशों ने हिमांशु कुमार को लोहे के रड से मार जख्मी कर दिया. वह दवा खरीदने बाजार जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने घेर उसपर जानलेवा हमला किया. हिमांशु शांतिपुरी मोहल्ले के भोला सिंह का पुत्र है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना को लेकर जख्मी के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आनंदपुरी के अंकित कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, रघुनाथपुर मजूराहा के शुभम कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है. गले से हनुमानी लॉकेट छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleजिला जज व डीएम ने मोतिहारी पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण, दिये गये ये निर्देश
Next articleमोतिहारी मुफस्सिल के इस गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर उलझे परिजन , प्राथमिकी दर्ज