मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसटीएफ की गुप्त सूचना के आधार पर भैंसडा पावर ग्रिड के पास छापेमारी अभियान में आम के बगीचा से अफीम की खरीद बिक्री करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अर्जुन पासवान पिता उमेश पासवान गया जिले के सलेमपुर निवासी है। मंटू पासवान पिता विनोद पासवान एवं अनूप यादव, पिता-जय लाल यादव, थाना वशिष्ठ नगर, जिला चतरा झारखंड, के निवासी हैं! खबर की पुष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा पूछ ताछ में बताया गया कि नेपाल से मादक पदार्थ पंजाब भेजा जाता है। जप्त मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जाती है। तस्करों के पास से सात मोबाइल फोन, दो लाख चालीस हजार रुपया नगद, बरामद हुआ है।
अनूप यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर झारखंड में कई कांड दर्ज हैं। छापेमारी पुलिस उप अधीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडे, रामगढ़वा थाना के एस आई सुमित कुमार, मनीष कुमार के साथ पुलिस टीम शामिल थी।