Home न्यूज मोतिहारी बंजरिया पुलिस ने विवेक हत्याकांड के दो अभियुक्तों को छापेमारी कर...

मोतिहारी बंजरिया पुलिस ने विवेक हत्याकांड के दो अभियुक्तों को छापेमारी कर दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया पुलिस ने करीब तीन सप्ताह पूर्व हुए विवेक हत्याकांड के दो अभियुक्तों को छापामारी कीर धर दबोचा। जिनसे पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पिछले 13 अप्रैल को पुलिस को बंजरिया के समीप एनएच 28 पर भूतई माई मंदिर मोड़ पुलि के पास एक अज्ञात शव फेंका हुआ मिला। सत्यापन के क्रम में शव की पहचान चैलाहां चौक निवासी धरीक्षण साह के पुत्र रामसूरत कुमार उर्फ विवेक कुमार के रूप में की गई। इस क्रम में तब अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर-1 के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा व एक टोटो को बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में सिंघिया हीवन माई स्थान चौक निवासी मुन्ना राम व सुगौली के चिकनौटा निवासी गोलू राम हैं। छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, त्रिभुवन कुमार, चंद्र प्रताप व सशस्त्र बदल शामिल थे।

Previous articleपुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, भूंजा दुकानकी आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
Next articleएटा के मिरहची में ‘लव जिहाद’ का मामला, फर्जी नाम से युवती के साथ रह रहा था युवक