Home न्यूज 27 मई तक चलेगा बिहार विस चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट...

27 मई तक चलेगा बिहार विस चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट की जांच का काम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

उप निर्वाचन पदाधिकारी, सरफराज नवाज द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) दिनांक-02.05.2025 से 24.05. 2025 तक निर्धारित है। FLC कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वी०वी०पैट वेयर हाउस के FLC हॉल में किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 17 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा FLC कार्य संपादित किया जा रहा है।
यह कार्य लगातार सामान्य दिनों की तरह अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09.00 बजे पूर्वाह्न से 07.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा।
पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत कुल BU 7209, CU-5613 एवं VVPAT-6058 का प्रथम स्तरीय जाँच किया जाना है।
ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) से तात्पर्य है कि आम निर्वाचन से पहले ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का Testing & Checking संबंधित विनिर्माता कम्पनी के प्राधिकृत अभियंतओं के द्वारा किया जाता है।
प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) का सभी कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अधीक्षण एवं नियंत्रण में किया जाता है। FLC के दौरान जो BU, CU एवं VVPAT FLC OK पाया जाता है, उसका प्रयोग निर्वाचन में किया जाता है एवं जो BU, CU एवं VVPAT FLC Rejected पाया जाता है उसे संबंधित विनिर्माता कम्पनी को सात दिनों के अंदर वापस भेजना होता है।
वर्तमान में जिले सभी भंडारित BU, CU एवं VVPAT ECIL, कम्पनी द्वारा विनिर्मित एवं M3 Model का है।
EVM/VVPAT की उपलब्धता की स्थिति :-
वेयर हाउस में उपलब्धता-
BU-7209
CU-5613
VVPAT-6058
FLC के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति का FLC कक्ष में प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। FLC परिसर/कक्ष में धूमपान/गुटखा/पान/पानमशाला इत्यादि नशीली पदार्थ का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। बिना परिचय पत्र के FLC कक्ष में प्रवेश निषेध रहेगा। FLC परिसर कक्ष को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखना है। कूड़ादान का उपयोग निश्चित रूप से करना है। FLC परिसर कक्ष में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामग्री का प्रवेश निषेध रहेगा। सेलफोन, कैमरा इत्यादि का प्रवेश FLC कक्ष में पूर्णतः निषेध रहेगा। ज्वलनशील पदार्थ लेकर FLC परिसर/कक्ष में प्रवेश वर्जित है।
FLC के उपरांत FLC OK BU, CU, एवं VVPAT की EMS 2.0 पोर्टल से डाउनलोड की गयी सूची सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष सचिव/प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाता है।
FLC की पूर्ण प्रक्रिया का IP आधारित सी०सी०टी०वी० कैमरे के माध्यम से लाईव बेवकास्टिंग किया जा रहा है।
FLC स्थल पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था एवं Fire Alarm का अधिष्ठापन किया गया है।
FLC कार्य स्थल पर दिनांक-02.05.2025 से 24.05.2025 तक एम्बुलेंस सहित एक मेडिकल टीम गठित कर सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित व्यवस्था किया गया है।
एफएलसी जांच की प्रक्रिया को देखने एवं परीक्षण करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एक प्रतिनिधि श्री मस्तु दास, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उत्तराखंड को भेजा गया है जिनके प्रशिक्षण में एफएलसी का कार्य संपन्न कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी श्री सौरभ सुमन को एफएलसी सुपरवाइजर बनाया गया है।

Previous articleतकादा से बचने के लिए दर्ज करा दी लूट की झूठी एफआइआर, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी में 7 मई से शुरू होगा शस्त्र अनुज्ञप्ति नवीकरण का काम, डीएम ने दिए ये निर्देश