Home न्यूज सड़क पर बाइक खड़ी कर पूछ रहा था पता तभी पीछे से...

सड़क पर बाइक खड़ी कर पूछ रहा था पता तभी पीछे से आ गई मौत, ऐसे हुआ हादसा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि-अरेराज मुख्य पथ के सेवरहा कोल्ड स्टोरेज के समीप सोमवार की अहले सुबह एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक व्यक्ति जख्मी हो गया। मृतक युवक पश्चिमी चंपारण जिला के बैरिया थाना अंतर्गत तदवा लौकरिया नंदपुर के स्व विश्वनाथ प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र उदय प्रसाद था। जबकि जख्मी उसका चचेरा भाई नागेन्द्र प्रसाद है। घटना के बाद बोलेरो गाड़ी लेकर चालक भागने में सफल रहा। आपाची बाइक से बालू खरीदने के लिए खजुरिया जा रहे थे। अरेराज चौक पर आने के बाद वे लोग दिशा भटक गए और हरसिद्धि वाली सड़क पकड़ लिए। कोल्ड स्टोर के समीप एहसास हुआ कि वे लोग गलत रस्ते पर आ गए हैं।

ज्योंहि बाइक रोककर स्टोर के पास एक व्यक्ति से खजुरिया का रास्ता पूछ रहे थे कि अरेराज की ओर से अनियंत्रित उजले रंग की बोलेरो आई और पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बाइक चला रहे उदय की मौत घटना स्थल पर हो गई । पीछे बैठे नागेन्द्र झटके से कुछ दूर फेंका गए उनको हल्की चोटे आई है। सूचना पर दारोगा राजेश कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा। जख्मी व्यक्ति का इलाज कराया। भेजा। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले आवेदन प्राप्त नहीं हुई है । आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।

Previous articleविश्व स्वास्थ्य दिवस पर यक्ष्मा मरीजों की हुई खोज, चलाया गया जागरूकता अभियान
Next articleनाबालिग छात्रा का बोलेरो गाड़ी से अपहरण, सात लोगों को किया गया आरोपित