मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी मुफस्सिल थाना अंतर्गत रूपडीह गांव के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक रणधीर कुमार (35) रामगढवा थाने के सिंघासनी गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह का पुत्र था, जो रूपडीह में रहता था. बताया जाता है कि रणधीर शुक्रवार की शाम बाइक से बरकुरवा जा रहा था. इस दौरान लापरवाह ट्रैक्टर के चालक ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जख्मी रणधीर को उठा इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी. इस दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रैक्टर का जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.