मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के चांदमारी चौक स्थित सोसाइटी कम्पलेक्स में घुसकर बदमाशों ने एक युवक से दस लाख की रंगदारी मांगी. बदमाश हथियार से लैस थे. युवक के कार्यालय में घुसते ही उसपर पिस्टल तान दिया, उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी. घटना को लेकर पचपकड़ी दलपत विशुनपुर के निवासी प्रिंस कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीँ उसने पुलिस को बताया है कि वह स्टूडेंट कॉन्सेलिंग का काम करता है. चांदमारी चौक पर अवास्थित सोसाइटी कम्पलेक्स में मां शारदे स्टूडेंट हेल्प नाम से कार्यालय है.
वह कार्यालय में बैठा था. तबतक छह बदमाश उसके कार्यालय में घुसे कमर से पिस्टल निकाल उसपर तान दिया, उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी. बदमाशों ने चकिया में रंगदारी के लिए हत्या करने की बात कही. बदमाशों ने एक ने अपना नाम अमित श्रीवास्तव व दूसरा अंकित सिंह बताया. सोसाइटी कम्पलेक्स के अन्य दुकानदारों के पहुंचने पर बदमाश धमकी दे फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लगता है. गहनता से छानबीन की जा रही है.