Home न्यूज तुरकौलिया में अपराध की योजना को पुलिस ने किया नाकाम, हथियार समेत...

तुरकौलिया में अपराध की योजना को पुलिस ने किया नाकाम, हथियार समेत तीन बदमाश धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर बाबू टोला से हथियार के साथ तीन अपराधी पकड़े गये. तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी भनक पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने जयसिंहपुर बाबू टोला की घेराबंदी कर तीनों को हथियार के साथ दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में बाबू टोला का रंजीत कुमार, जयसिंहपुर माधोपुर का सुरज कुमार व किरण जोशी कुमार शामिल है.

डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीनों अपराधियों का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हुआ था. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि जिनकी तस्वीर हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाबू टोला में इकठ्ठे हुए है. सूचना मिलते ही छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, दो सेल फोन व दो घड़ी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार, राजकुमार सहित अन्य शामिल थे.

Previous articleमोतिहारी में कार की ठोकर से स्कूटी सवार जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
Next articleमोतिहारीः शातिर अपराधी लालमोहन उर्फ अर्जुन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट व चरस तस्करी में था फरार