मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में एक युवक की हत्या करके उसके शव को आम के पेड़ से बदमाशों ने लटका दिया। पेड़ पर लटकती लाश देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमवारी गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है। मृतक अपनी ससुराल जाने के लिए वह घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया था। राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहांवृत गांव के पास आम के पेड़ से युवक का लटकता हुआ शव देखकर सनसनी मच गई।
बदमाशों ने युवक के ही शर्ट को फाड़कर उससे फंदा बनाकार लटका दिया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो फौरन राजेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक मुजफ्फरपुर के जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करमवारी गांव के रामएकवाल भगत का 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था। मुजफ्फरपुर के डेराचौक पर विकास हार्डवेयर की दुकान चलाता था। विकास अपने घर से कुछ लोगों के साथ अपने ससुराल मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव के लिए निकला था। लेकिन रात तक वह ससुराल नहीं पहुंचा। मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार को बंटवारे को लेकर घर में विवाद हुआ था। जिसके बाद विकास घर से बाइक लेकर ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

























































