मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर अवैध हथियार व कारतूस के साथ 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर प्राप्त हुआ, जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा सूचना के सत्यापन के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुये कुल 7-अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा एवं 3.15 की गोली एवं 7.65 की जिन्दा कारतूस के आलावा 4 मोबाईल बरामद की गई। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुये, अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पकडे गए अभियुक्तों में 1. राजा कुमार, पिता-जयप्रकाश सहनी, ग्राम-पानापुर, जोगिया, थाना-हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण, 2 अमर कुमार, पिता शंकर सहनी, ग्राम-पानापुर, मलाही टोला, थाना-हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण,03 मंदीप कुमार, पिता-विनोद सहनी, ग्राम-पानापुर, कान्ही टोला, थाना-हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण,4. विक्की कुमार, पिता विनोद सहनी, ग्राम जोगिया, थाना हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण,5 गोलू कुमार, पिता-नरेश सहनी, ग्राम पानापुर, मलाही टोला, थाना-हरसिद्धि. पूर्वी चम्पारण,6. कुन्दल कुमार, पिता कन्हैया सहनी, ग्राम पानापुर घवा टोला, थाना-हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण तथा 7 विक्की कुमार, पिता महाजन सहनी, ग्राम जोगिया, थाना-हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण शामिल है.
छापेमारी दल में पूर्णकांत सामर्थ, अरेराज अंचल निरीक्षक,सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना,मनीष राज, अपर थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना, दरोगा अविनाश कुमार, दरोगा संतोषी, दरोगा उमेश पासवान के आलावा सशस्त्र बल, हरसिद्धि थाना शामिल रहे।