मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पशुपालन कार्यालय में डॉ० विनोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में पशु कल्याण और जीव जंतु कल्याण जागरूकता पखवाड़ा हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे जिलान्तर्गत सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पशुधन सहायको ने भाग लिया। इस कार्यशाला में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर सभी लोगो में पशु एवं जीव जंतु कल्याण हेतु जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से जिलान्तर्गत सभी पशु चिकित्सको को व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर पशु कल्याण एवं जान जागरूकता शिविर आयोजित करने एवं शिविर में पशुपालको के मध्य दुध उत्पादन प्रतियोगिता, डॉग शो आयोजित करना, एंटी प्लास्टिक कैम्पेन (प्लास्टिक के दुष्प्रभाव) चलाना, देशी नस्लों के गायो की उत्पादकता बढ़ने हेतु नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करना आदि का जागरूकता करने हेतु निदेशित किया गया। पशुपालको को नवीनतम सेक्स सॉर्टेड सीमेन का प्रयोग करना ताकि अधिक से अधिक बछिया पैदा हो सके जिससे आवारा बछड़ो की समस्या से निजात पाया जा सके साथ ही साथ पशुपालको की आर्थिक हालत में सुधार हो सके।