मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
झरोखर थाना व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस व एसएसबी ने झरोखर बॉर्डर के पास स्थित पोखरा के नो मेंस लैंड से शिव कुमार यादव व निलेश कुमार को दबोचा गया। दोनों लखौरा थाना के खारझिकिया के रहने वाले बताये जाते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।