मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आम जनमानस में बीमा के प्रति जागरूकता एवं डाक जीवन बीमा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 17 जनवरी (शुक्रवार) को जिलाधिकारी, डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य द्वारा संयुक्त रूप से जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर दो रथ रवाना किये गये।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बीमा के महत्त्व को बताते हुए सभी से बीमा कराने की अपील की द्य डाक अधीक्षक महोदय ने बताया कि डाक जीवन बीमा की शुरुआत 01 फ़रवरी 1884 को हुई थी द्य शुरुआत में इसका लाभ केवल डाक विभाग के कर्मचारियों को ही दिया जाता था परन्तु वर्तमान में सभी सरकारी, अर्ध सरकारी कर्मचारी, लिस्टेड कंपनी के कर्मी, प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, चार्टर अकाउंटेंट के साथ साथ स्नातक योग्यताधारक भी इस बीमा का लाभ उठा सकते हैं द्य इस बीमा में कम प्रीमियम के साथ अधिकतम बोनस दिया जाता है जिसे भारत के किसी भी डाकघर में जमा कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन प्रीमियम और डीजी लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है द्यग्रामीणों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा उपलब्ध है।
डाक जीवन बीमा रथ जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय होते हुए सभी प्रखण्ड मुख्यालय तक जाएगी। इस अवसर पर डाक निरीक्षक पंकज कुमार पंकज, कमलेश प्रसाद साह, विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इक़बाल, डाकपाल विजय प्रसाद, उप डाकपाल अरुण कुमार तिवारी, डाक सहायक अनीश कुमार,ओम प्रकाश कुमार, ऋतुरंजन कुमार सहित प्रधान डाकघर के सभी डाकिया उपस्थित रहे।