Home न्यूज मोतिहारी के हरपुर पकड़ी चौक पर किराना दुकान में हुई चोरी, सीसीटीवी...

मोतिहारी के हरपुर पकड़ी चौक पर किराना दुकान में हुई चोरी, सीसीटीवी किया क्षतिग्रस्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर पकड़ी चौक स्थित बबुआ जी के मार्केट में एक किराना दुकान में चोरी की गई है। नकदी करीब साठ हजार रुपए और किराना सामान चोर चुरा ले गए है। पीड़ित दुकानदार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मोहब्बत गांव के जलेश्वर भगत का पुत्र प्रमुख कुमार है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकानदार प्रमुख बउआ जी उर्फ संतोष गुप्ता के हरपुर पकड़ी चौक स्थित मार्केट में किराना दुकान किया है। वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार को देर शाम में दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब वह दुकान पर आकर खोला तो दुकान में छत से रोशनी देख अचंभित हो गया। उसने गल्ला में रखा नकद 60 हजार रूपया गायब पाया।

दुकान का करकट का छत काट चोरों ने घटना का अंजाम दिया है। चोरी करने के पहले चोर मार्केट में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सूचना पर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बलों से साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मामले दुकानदार ने थाना में आवेदन दिया है।

Previous articleलवकुश हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, नौ नामजद, 20 दिसंबर से लापता था युवक
Next articleडीएम सौरभ जोरवाल ने की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक