मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वाल्मीकिनगर। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकिनगर के बेलवा घाट परिसर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर 138वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुशीनगर से आए मुख्य अतिथि डॉ. उदय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि निर्माता- एचेल थारू, समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, निर्माता अरविंद अकेला, फाइटर जयदेव कुमार, अभिनेता सोनू चौधरी, रुद्र नेचुरल हनी के सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी, संस्था के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार एवं आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज प्रयागराज में महाकुंभ का पहला स्नान है । हम सभी उत्तर प्रदेश से त्रिवेणी संगम तट पर स्नान दान करने आए हैं। आज नारायणी गंडकी महा आरती में भाग लेकर हम धन्य हो गए हैं। एचेल थारू ने कहा कि जैसे प्रयागराज में तीन नदियों का संगम है, वैसे यहां भी ताम्रभद्र , सोनभद्र और नारायणी नदी का पावन संगम है। जयदेव कुमार ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि पौष पूर्णिमा के दिन स्नान दान को महत्वपूर्ण माना गया है । स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय विशेष दरिद्र नारायण भोज का आयोजन भी किया गया है ,जिसमें लावारिस दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने कहा कि पौष पूर्णिमा को शाकंभरी पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं। आज हम सभी इस पावन स्थल पर शाकंभरी देवी की भी पूजा कर रहे हैं।
अभिनेता एवं यूट्यूबर सोनू चौधरी ने कहा कि आज हम अपनी माता जी को लेकर इस महा आरती में आए हैं। क्योंकि इस संस्था द्वारा माता-पिता की सेवा को श्रेयस्कर बताया जाता है। सत्येंद्र सिंह एवं सुमन देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की दिशा में संस्था द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है । महाप्रसाद की व्यवस्था दिल कुमारी देवी एवं नेपाल के भक्त पवन भट्टराई द्वारा की गई। विजय कुमार गुप्ता के सौजन्य से आगत अतिथियों को अंग वस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया।
आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी द्वारा सत्यनारायण भगवान की कथा, पूजा- पाठ एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की गई। गायिका मधु देवी ,चांदनी कुमारी, गायक संगीत आनंद एवं राजा द्वारा पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर रीना देवी, इंदु देवी, अंशु सिंह, रेखा थापा, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, अर्पिता कुमारी, रुद्र प्रताप सिंह, एवं तूफानी ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही। धर्म की जय हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व में शांति हो, गंगा मैया की जय ,त्रिवेणी संगम की जय, शाकंभरी माता की जय, महाकुंभ स्नान की जय आदि नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान होता रहा।कार्यक्रम के अंत में संस्था के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले अमेरिका वासी श्री कृष्णा पांडे, नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, संगीत निर्देशक श्री केदारनाथ पांडे, मोतीलाल ढकाल ,वर्ल्ड मीडिया विजन नई दिल्ली के सीईओ श्री राजेश कुमार गुप्ता, नवरत्न प्रसाद, जगदीश प्रसाद, फौजी विद्यासागर राणा , विद्यादित्य सिन्हा उर्फ संजू भैया,शगुन श्रृंगार स्टोर के विजय कुमार, एवं पीडीएस के अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह के प्रति आभार प्रकट किया गया। इन्हें संस्था द्वारा इस वर्ष सम्मानित भी किया जाएगा।