मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के कन्या हाईस्कूल घोड़ासहन में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। मामले में स्थानीय मुखिया राजू जयसवाल ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी। अब लोग शिक्षा विभाग की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
मामला घोड़ासहन के स्थानीय महंत रामजी दास शशिभूषण दास जय प्रभा कन्या उच्च विद्यालय का है। जहां इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर अंक देने के लिए संबंधित शिक्षकों द्वारा छात्राओं से अवैध राशि की वसूली की शिकायत स्थानीय मुखिया तक पहुंची। जिसके बाद घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के मुखिया राजू जायसवाल ने तत्परता दिखाते हुए विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से मामले में बातचीत किया। इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों से की। सूचना पर बीआरसी से पहुंचे बीपीएम सनोज कुमार ने भी मामले की जांच पड़ताल की।
जिसमें छात्राओं ने स्पष्ट रूप से बयान दिया कि प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर अंक देने के लिए संबंधित शिक्षकों द्वारा प्रति विषय 300 रुपये लिया गया है। हंगामे की सूचना पर घोड़ासहन थाना से पुलिस बल के साथ पहुंचे दारोगा मो शोएब ने भी छात्राओं से मामले की जानकारी ली।