मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स की स्टॉक की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। यह छापेमारी घोड़ासहन में मेन रोड़ स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान और उसके आवासीय मकान पर की जा रही है। पुलिस ने दोनों जगह से 1775 ग्राम नारकोटिक्स ड्रग्स व संदिग्ध इंजेक्शन 890 पीस बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घर से भारी मात्रा में नशीला दवा बरामद किया गया है, जिसकी गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही है। दवा दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल मौके से भागने में सफल रहा है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में विकास कुमार, सत्यम जायसवाल व संजू जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार का कहना है कि जितना थाना क्षेत्र से आज एक तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के दौरान उसने यहां का पता बताया और उसने बताया कि वह कहाँ से कैसे ड्रग्स लेकर इधर उधर जाता था। उसके द्वारा बताये गये निशानदेही पर तीन थाना की पुलिस ने एक साथ घेराबंदी कर छापेमारी की। एसडीपीओ ने बताया कि सुरेन्द्र जयसवाल पूर्व में भी नेपाल में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पकड़ाया था। कुछ महीनों पूर्व ही नेपाल से छूट कर वह आया था। पुनः इस गोरख धंधे में लगा हुआ था। पुलिस आरोपी सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल के बैकवर्ड फॉरवर्ड कनेक्शन को खंगाल रही है। अन्य कई दुकानदार भी पुलिस के रडार पर हैं।