मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्राचीन सोमेश्वरनाथ धाम के कायाकल्प का काम चल रहा है। जल्द ही इस प्राचीनतम धाम को एक नया लुक मिलने वाला है। इस क्रम में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण, कॉरिडोर जीर्णाेद्धार एवं साहेबगंज-अरेराज राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान निदेशक, पर्यटन निदेशालय, राजस्व एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, पर्यटन निगम, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे ।