मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सर्दी के मौसम में अत्यधिक ठण्ड में जिले के सदर अस्पताल, अनुमण्डलीय अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती मरीजों को कंबल, हीटर, अलाव, दवा व पैथोलॉजी जाँच की व्यवस्था उपलब्ध हो इसकी जाँच हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अनुमंडलों के अनुमण्डलाधिकारियों के द्वारा लगातार स्वास्थ्य संस्थानों की व्यवस्था की जाँच पड़ताल की जा रही है।
सदर अस्पताल मोतिहारी में कंबल, हीटर, आलाव, पैथोलॉजी जाँच का निरीक्षण करने एसडीओ श्वेता भारती पहुँची। उन्होंने सिविल सर्जन, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक, से पीकू वार्ड, एमसीएच बिल्डिंग, में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लैब का भी निरीक्षण किया व कई निर्देश दिए। अस्पताल प्रबंधक ने कौशल दुबे ने कहा की सदर अस्पताल की व्यवस्था से अनुमंडल पदाधिकारी संतुष्ट दिखी।