Home न्यूज दुबई से लौट से रहे मोतिहारी के मोहम्मद शहजाद को एनआईए ने...

दुबई से लौट से रहे मोतिहारी के मोहम्मद शहजाद को एनआईए ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटना के फुलवारी शरीफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद शहजाद को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी दुबई से बिहार के पूर्वी चंपारण चकिया थानाक्षेत्र स्थित अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

 

वहीं प्रतिबंधित संगठन पीएफआई मामले में पूर्वी चंपारण के चकिया के मोहम्मद शहजाद की गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. पटना के फुलवारीशरीफ मामले में अब तक प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े आधा दर्जन मोतिहारी के युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. चकिया में पीएफआई का ट्रेनिंग कैंप भी चलता था. सज्जाद के पीएफआई कनेक्शन आने और एनआईए द्वारा दुबई से दिल्ली लौटने के दौरान दिल्ली से गिरफ्तारी किए जाने के बाद चकिया थाना के कुअवा गांव में दहशत का माहौल है.

एनआईए की जांच के अनुसार, मोहम्मद शहजाद बिहार में पीएफआई सदस्यों तक दुबई से अवैध धन पहुंचाने में शामिल था. वहीं मो शहजाद के परिवार के लोगो ने बेटे के फंसाने के आरोप लगाया है. मो शहजाद के पिता मो फारुख हुसैन ने कहा कि 2022 से ही मेरा बेटे दुबई में जाकर ड्राइवर का काम करता था. मेरे बेटे को फसाने का काम किया जा रहा है.

Previous articleपूर्वी चंपारण पुलिस ने तकनीक की मदद से लोगों को दी राहत, 24 घंटे में 12,687 लोग डिजिटल सेवा से जुड़े
Next articleराजद जिला कार्यकारणी की एकदिवसीय बैठक में शीघ्र कमेटियों के गठन का निर्णय