Home न्यूज डीएम सौरभ जोरवाल ने पीपराकोठी में पपीते की खेती का लिया जायजा,...

डीएम सौरभ जोरवाल ने पीपराकोठी में पपीते की खेती का लिया जायजा, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना ‘‘ गॉव की बागवानी, हमारे गौरव की कहानी’’ के तहत् उद्यानिक फसलों की व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने हेतु ‘‘कलस्टर में बागवानी की योजना-।। (पपीता की खेती) का आज जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा निरीक्षण पीपराकोठ़ी प्रखंड के परौलिया ग्राम में किया गया।
उद्यान विभाग, पूर्वी चम्पारण से अनुदानित दर पर पपीता रेड लेडीताईवानी 786 का पौध प्राप्त कर खेती कर रहें किसान श्री राजेश कुमार से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की गयी। श्री कुमार द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग से प्रषिक्षण एवं समय-समय पर कृशि विज्ञान केन्द्र, पीपराकोठ़ी के वैज्ञानिक का मार्गदर्षन प्राप्त करनें के साथ खेती करना षुरू किया, आमदनी में बढोतरी हुई, जिसमें एक एकड़ में लागत हटाकर प्रति वर्श 10 लाख तक आमदनी होता है। साथ ही इस खेती को बढ़ावा देने हेतु उद्यान विभाग द्वारा ‘‘कलस्टर में बागवानी की योजना-।। (पपीता की खेती) के लिए भी चयन किया गया है, जिसमें 25 एकड़ की कलस्टर बनायी गई है। जिसमें मेरे साथ 17 ग्रामीण पुरूश एवं महिलाएॅ जुडे है। प्रति एकड़ 1 लाख रू0 अनुदान का प्रावधान है, जिसमें पौध रोपण सामग्री, ड्रीप, घेरावन्दी इत्यादि सम्मिलित है। श्री कुमार द्वारा बताया गया कि जिले के बाहर एवं जिले के अन्दर से पपीता की खेती हेतु इच्छुक किसान एवं महिलाए भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आ रहें है, जिनकों खेती से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेषक उद्यान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे।

Previous articleअनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल ने किया मधुबन अंचल कार्यालय का निरीक्षण
Next articleप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई गर्भवती महिलाओं की जाँच