Home न्यूज मोतिहारी में गन्ना के खेत से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव...

मोतिहारी में गन्ना के खेत से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव किया बरामद, हत्या कर शव फेंकने की चर्चा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की जागापाकड़ पंचायत में वार्ड नंबर दस स्थित बरई पट्टी सरेह से बुधवार को पुलिस ने गन्ना के खेत से एक युवती का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवती की उम्र करीब 18 वर्ष होगी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिन में गन्ना के खेत में ग्रामीण पशु के लिए चारा काटने गए थे। इसी दौरान एक युवती के शव को देख पुलिस को खबर की। सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, चौकीदार तफसीर आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गए। युवती के गले में काला निशान है।

जिससे आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि हत्या कर उसे साक्ष्य छुपाने के लिए गन्ना के खेत में फेंक दिया गया है। कुछ लोग चर्चा कर रहे है कि लड़की आत्महत्या कर ली होगी और लोक लाज से बचने के लिए परिजन शव को फेंक दिए होंगे। डीएसपी रंजन ने बताया कि डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। जो बहुत ही बारीकी से मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleमोतिहारी में विधवा की निर्मम हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, महिला की पुत्री की नहीं मिली सुराग
Next articleजिलाधिकारी ने की कृषि टास्क फोर्स की बैठक, 6 खाद-बीज दुकानों का लाइसेंस रद, 25 के निलंबित