Home न्यूज जल, जीवन,हरियाली दिवस का किया गया आयोजन, डीडीसी ने कही यह बात

जल, जीवन,हरियाली दिवस का किया गया आयोजन, डीडीसी ने कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने एवं पर्यावरण तंत्र में संतुलित विकास के उद्देश्य से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जल -जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जल -जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया जाता है। उसी कड़ी में आज उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण श्री शंभू शरण पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता राय, महापौर नगर निगम मोतिहारी श्रीमती प्रीति गुप्ता एवं सभी विभागीय जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।
जल-जीवन-हरियाली दिवस पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस अभियान से जुड़े हुए सभी विभागीय पदाधिकारी विभागीय गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, मानवीय गतिविधि एवं जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थितिकीय चुनौतियों से निपटने तथा राज्य में पारीस्थितिकी संतुलन का संधारण करने के व्यापक एवं बहुआयामी उद्देश्य से संतुलित जल स्तर बनाए रखने, पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने, हरित(वृक्ष/वन) अच्छादन को बढ़ावा देने, नवीनीकरणय ऊर्जा के उपयोग एवं ऊर्जा की बचत पर बल देने तथा बदलते पारिस्थितिकीय परिवेश के अनुरूप कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को नए आयाम देने के लिए विभिन्न विभागों एवं विशेषज्ञों के समन्वय से जल जीवन हरियाली अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नए पौधशालायों के सृजन वन विभाग तथा जीविका दीदी की नर्सरी के अतिरिक्त उद्यान एवं किसान पौधशालाओं में पौधा सृजन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 7532 पौधशलायों की सृजन की गई है एवं सघन वृक्षारोपण के तहत 1.14 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि जीवीका का जिला में 50000 स्वयं सहायता समूह है। जिसमें 55 नर्सरी केवल जीवीका के द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें 10 लाख पौधा तैयार किया गया है। जीविका के द्वारा 24-25 में चार लाख पौधा लगाया गया है, जबकि 1 लाख से अधिक पौधों का संरक्षण जीवीका दीदी कर रही है।
वन प्रमंडल पदाधिकारी मोतिहारी के द्वारा बताया गया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत कृषि वाणीकी योजना संचालित है, जिसमें ₹10 प्रति पौधा कि दर से वन विभाग के द्वारा किसानों को पौधा दिया जा रहा है, 3 वर्षों की रख-रखाव, संरक्षण के बाद यदि पौधों का 50ः संख्या जीवित है तो किसानों को ₹70 प्रति पौधा की दर से राशि वापस की जा रही है और उसके बाद वृक्ष का मालिकाना हक भी किसान का हो जाता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए इच्छुक किसान आवेदन दे रहे हैं। इसके तहत मुख्य रूप से पॉपुलर का पौधा दिया जा रहा है।
लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के अंतर्गत किसान एलपीसी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत ₹1200 प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70 मीटर तक की बोरिंग पर अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत सामान्य श्रेणी के किसान को 50ः पिछड़ा वर्ग के किसान को 70ः एवं अनुसूचित जाति के किसान को 80ः तक सरकार अनुदान दे रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 265 का अनुदान भुगतान किया जा चुका है।
जल-जीवन-हरियाली अभियान के द्वितीय अवयव अंतर्गत सार्वजनिक जल संरचनाओं की जिला में कुल 11471 है, जिसमें 1034 को अतिक्रमण मुक्त चिन्हित किया गया था, जिसमें 1032 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिला में कुल 10140 कुओं की संख्या बताई गई, जिसमें 817 कुआं अतिक्रमित थे। उन सभी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जिला में 1133 तलावों/पोखर का जिर्णाेद्धार कार्य पूर्ण कराया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग और लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा जिला में 54 चेक डैम निर्माण का कार्य पूर्ण कराया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य वर्षा के अतिरिक्त जल को संचित करना है। जिसका उपयोग मत्स्य पालन या अन्य गतिविधियों में किया जा सके। समीक्षा बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर ऊर्जा, सोखता निर्माण आदि अवयवों की समीक्षा की गई।

Previous articleमहिला से छिनतई में दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक व नकदी बरामद
Next articleमोतिहारी डीएम ने सदर अस्पताल में इलाज व्यवस्था एवं विभिन्न वार्डों का लिया जायजा, दिये ये सख्त निर्देश