Home न्यूज मोतिहारी में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल 14 शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मोतिहारी में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल 14 शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में भारी संख्या में फर्जी डिग्री पर शिक्षकों की बहाली हुई है। समय-समय पर जांच के बाद इन पर कार्रवाई की गाज भी गिरती रही है। इस क्रम में निगरानी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। निगरानी डीएसपी ने मोतिहारी जिला में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल 14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

निगरानी डीएसपी ने संग्रामपुर, गोबिंदगंज, हरसिद्धि, कल्याणपुर, चिरैया, सुगौली व केसरिया थाना में आवेदन देकर 14 फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी डीएसपी ने सुगौली प्रखंड के एक, हरसिद्धि के दो, संग्रामपुर के 05, केसरिया के 02, चिरैया के 02, कल्याणपुर के एक व अरेराज प्रखंड के एक शिक्षक का बीटेट के प्रमाणपत्र फर्जी होने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें सुगौली का विधा किशोर, हरसिद्धि पप्पू कुमार, राजकुमार राम, संग्रामपुर निक्की कुमारी, अमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार रंजन, केसरिया ओम प्रकाश चौधरी, बेबी कुमारी, चिरैया प्रभु प्रसाद, शीला कुमार, कल्याणपुर प्रमोद कुमार भारती व अरेराज सुधा कुमारी शामिल हैं।

निगरानी विभाग की कार्रवाई से फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। निगरानी विभाग अबतक मोतिहारी में दो दर्जन फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करा चुका है। वही सूत्रों की माने तो अभी भी शारीरिक शिक्षक सहित फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षक निगरानी के रडार पर है।

Previous articleडयूटी के दौरान मोबाइल देख रही थीं नगर थाना की दरोगा, एसपी ने किया निलंबित
Next articleविश्व ब्रेल दिवस पर संकटमोचन मंदिर में सत्संग का आयोजन, इस संस्था का रहा योगदान