मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने नव वर्ष की शुभकामनाय समस्त जिले वासियों को दी है साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की नव वर्ष को धूमधाम से मनाये, लेकिन विधि व्वस्था का पूरा ख्याल रखना होगा, जो लोग पिकनिक मनाते है उन्हें ख्याल रखना होगा की किसी दूसरे को परेशांनी न हो।
साथ ही जिले भर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। लहेरिया कट बाइकर्स,ट्रिपल राइडिंग,लापरवाह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक के आलावा उदंड लोगो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसको लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षो को खास निर्देश दिए गए है,अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहे और विधि व्यवस्था बनाय रखने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कराया जाय, वहीँ यदि कोई व्यक्ति यदि विधि व्यवस्था को भंग करता है या फिर अशांति फैलता है तो उस पर त्वरित विधि सम्वत करवाई की जाय .