Home न्यूज आए थे उड़न खटोला से, वापसी हुई कार से, बिहार के डिप्टी...

आए थे उड़न खटोला से, वापसी हुई कार से, बिहार के डिप्टी सीएम का चॉपर हुआ खराब

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर खराब हो गया। रविवार को घोड़ासहन के भेलवा में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने की वजह से उनका हलिकॉप्टर उड़ नहीं पाया। जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से वापस पटना लौटना पड़ा। उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर घोड़ासाहन में पड़ा है। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है। चॉपर को ठीक करने के लिए पटना से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा उच्च विद्यालय में स्थानीय विधायक पवन जायसवाल की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में गए थे। समारोह में 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी और उनके बीच उपहारों का वितरण किया। डिप्टी सीएम में लोगों से सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करने की अपील की ताकि विवाह जैसे संस्कारों पर खर्च का बोझ घटे और लोगों की परेशानी का सामधान हो।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भेलवा उच्च विद्यालय में बने हेलीपैड पर डिप्टी सीएम पहुंचे। लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर उड़ने वाला था, अचानक उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गयी। हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस बीच हैलिपैड पर सभी अधिकारी असहज दिखे। लेकिन जब पायलट ने इनकार कर दिया तो प्रशासन ने आनन-फानन में सड़क मार्ग से उनके पटना लौटने की व्यवस्था करायी। जिसके बाद डिप्टी सीएम के वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से रवाना हो गया। डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर अभी भेलवा उच्च विद्यालय में खड़ा है। चॉपर की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़ जु रही है। खराब पड़े चौपर को ठीक करने के लिए पटना से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जा रही है।

 

Previous articleमेहसी की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक, जर्जर सडकों की मरम्मत शीघ्र करने की मांग
Next articleबिहारः बीपीएससी अभ्यर्थियों के मार्च को रोकने के लिए पहले लाठीचार्ज, फिर वार्ता की पेशकश